उत्तर प्रदेश की दो लड़कियों के हौसले को सलाम

Share:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तान्या सिंह और नोयडा की युवाक्शी विज ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल किए। बोर्ड ने जब से देश में कोरोना फैला है मेरिट लिस्ट निकालनी बंद कर दी।

तान्या सिंह बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं। तान्या आईएएस अफसर बनना चाहती है। अभी से उनकी नजरें यूपीएससी की परीक्षा पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि उनके टीचर और परिवार का पूरा स्पोर्ट उन्हें मिला। उन्होंने उनको धन्यवाद दिया। तान्या के अनुसार वह हर दिन एक टारगेट सेट करती थीं और उसे पूरा करने के बाद ही सोती थीं। यानि कि सफल होने के लिए मेहनत करनी पड़ती है और अपना डेली टारगेट पूरा करते रहें तो सफलता आपके पास आएगी ही।

उत्तर प्रदेश के नोयडा की युवाक्शी विज ने भी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल किए। युवाक्शी नोयडा के ऐमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। उन्होंने कहा कि मैनें यह आशा नहीं की थी और अच्छे रिजल्ट के लिए जितना कर सकती थी उतना किया। वह दिल्ली युनिवर्सिटी से साईकोलाॅजी में बीए (ऑनर्स) करना चाहती है और वह सीयूईटी पेपर्स दे रही हंै। उनके अनुसार उनके टीचर्स ने उनका बहुत साथ दिया। पहले पहल उन्हें आॅनलाईन पढ़ाई में दिक्कत आती थी लेकिन टीचरों की सहायता से यह दिक्कत दूर हो गई। इन दोनों की आकांक्षा अवश्य पूरी होगी। जिस तरह से यह आगे बढ़ रही हैं उससे उन्हें कोई रोक नहीं पाएगा।


Share:

Write a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *