प्रख्यात राष्ट्रीय कलाकार तलत महमूद की बेटी 13 वर्षीय इरम फातिमा भी पेंटिंग में अपना नाम रोशन कर रही हैं। वह प्रयागराज में ही पली बढ़ी हैं। उनका रूझान जब पेंटिंग की ओर गया तब वह क्लास वन में थीं और ब्राइट वे पब्लिक स्कूल में पढ़ती थीं। उन्होंने पेंटिंग बनानी शुरू की जब वह पाॅम एकेडमी में क्लास टू में पढ़ती थीं। पेंटिंग का यह सफर आज भी जारी है और अब तो उनके पेंटिंग्स के एक्जीबिशन भी होते हैं। हाल ही में उनका एक एक्जीबिशन हुआ था जिसमें उनके बनाए पेंटिंग्स कोे बडे़ बड़े कलाकारों ने सराहा।
मेरी मनोरमा से बात करते हुए इरम ने कहा कि पेंटिंग मेरा पैशन है करियर नहीं बनाऊंगी। मैं डाॅक्टर बनना चाहती हूं लेकिन मेरा पैशन जिंदगी भर मेरे साथ बना रहेगा। पूछने पर बताया कि प्रेरणा तो पापा हैं लेकिन अब मम्मी भी स्पोर्ट करने लगी हैं। उन्होंने कहा कि क्लास वन से पेंटिंग्स की ओर रूझान हुआ और बढ़ता ही गया। तब पेंटिंग सीखना शुरू किया। आज वह बिशप जाॅनसन में कक्षा नौ की छात्रा हैं।

कुछ महीने पहले अंतर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब प्रयागराज वसुधा ने “वी आर ऑल कनेक्टेड“ थीम पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की थी। यह प्रतियोगिता 11 से 13 वर्ष के बच्चों के लिए थी। इसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इसमें जिले से इरम फातिमा ने भी भाग लिया और पाॅम एकेडमी की इस छात्रा ने मंडल स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। अधिकारियों ने इरम की प्रशंसा की।

बचपन से ही इरम में लगन थी, है और उनकी बातों से झलकता है कि आगे भी रहेगा। लगन और जोश हो तो आकाश भी छोटा पड़ जाता है।