कुछ उपयोगी उपाय

Share:

टिप्स :

  • पाॅलीथीन बैग हर घर में बहुतायत से मिल जाते हैं। बरसात के मौसम में बाहर जाते समय इन्हें अपने पर्स में रखना न भूलें, क्योंकि अचानक बारिश होने पर आप इनका प्रयोग अपने व बच्चों के सिर पर टोपी की तरह ओढ़कर, कर सकती हैं।
  • तलने के पश्चात घी या तेल, जो कुछ काला सा हो जाता है, अगर काॅफी फिल्टर से  छान लें तो वह एकदम साफ व गंदगी रहित हो जाएगा। 
  • बच्चों के जांघियों या पाजामों में डाले गए नाड़े के दोनों सिरों पर बड़े बटन टांक दें, तो वे आसानी से निकल नहीं पाएंगे।
  • रसोईघर के प्लेटफॅार्म पर चींटियों का प्रवेश रोकने के लिए पुदीने की टहनियां रख दें। इससे चींटियां छू – मंतर हो जाएंगी।
  • बाथरुम में लगे शीशे पर पड़े साबुन व पानी के निशान सिरके में भीगे स्पंज से रगड़कर साफ किये जा सकते हैं।
  • लम्बे समय तक जिन फूलदानों में फूल सजाए जाते हैं उनकी भीतर से सफाई करने के लिए ठंडे पानी में एक बड़ा चम्मच सिरका डाल दें और उसे फूलदान में भरकर एक दो घंटे के  लिए रख दें।
  • खिड़कियों व आलमारियों पर लगे स्लाइडिंग शीशे यदि आसानी से नहीं सरकते हों तो साबुन अथवा पैट्रोलियम जेली ’ट्रैक’ पर लगा दे। बस, शिकायत दूर  हो जाएगी।
  • यदि मूंगफली के दाने जल्दी निकालने हों तो साबुत मूंगफलियां कपड़े की थैली में  भर दें और  थैली का मुंह बंद कर दें।  थैली में बंद मूंगफलियों को बेलन से  बेल दें।  इससे दाने जल्दी व आसानी से निकल आएंगे।

Share:

Write a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *