बची हुई मोम का सदुपयोग

Share:

जब भी मोमबत्ती जलती है तो मोम पिघलकर नीचे गिरती है। आप इस पिघले हुए मोम को एकत्र करके एक खूबसूरत -सी गुड़िया बना सकती हैं, आइये देखें कैसे- 

एक प्लास्टिक की मामूली सी गुड़िया खरीद कर उसकी सीटी निकाल लें। अब इस छेद से पिघली हुई मोम डालें। कुछ समय के बाद गुड़िया को उलट कर के पानी में डाल दें। जब गुड़िया में मोम अच्छी तरह जम जाए तो ऊपर की प्लास्टिक को तेज चाकू या ब्लेड की सहायता से काट दें। एक खूबसूरत सी मोम की गुड़िया आपके हाथ में होगी। जिसे आप शो-केस में सजा सकती हैं।


Share:

Write a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *