■ फूलदान में फूलों को सजाने के लिए सूर्योदय से पूर्व काटें और इन्हें धूप और तेज रोशनी से बचाएं। इन्हें तोड़ते या काटते समय तेज धारवाला चाकू इस्तेमाल करें।
■ फूलों को सजाने से पहले उन्हें थोड़ी देर सिरका व चीनी मिले पानी में रखें, फिर साफ पानी से धोकर फूलदान में सजाएं। इससे फूल अधिक देर तक ताजे बने रहेंगे।

■ फूलदान में फूलों के साथ बीच – बीच में पत्तियां भी सजाएं। पत्तियां पानी में न डूबें, वरना झड़ जाएंगी। फूलदान में उसी फूल की पत्तियां न लेकर अन्य प्रकार की पत्तियों से सजावट करें। फूलदान का सौंदर्य बढ़ जाएगा।
■ फूलों को सजाते समय चटक रंग के पूरे खिले फूलों को पात्र के बीचों – बीच लगाएं तथा अध्खिले फूलों को चारों तरफ लगाएं। इससे अधखिले फूल भी जल्दी खिल जाएंगे।

■ लाल, जामुनी, चमकीले, भड़कीले फूलों को एकसाथ न लगाकर रंगों का तालमेल बैठाते हुए सजाएं।
■ फूलों का रंग अगर कमरे के पर्दे के रंग से मेल खाता हुआ हो तो अधिक आनन्दानुभूति होती है।
■ फूलदान को अंदर बाहर दोनों तरफ से खूब साफ करके उसमें पानी भरें और पानी में थोड़ा सा नमक मिला दें, फूल अधिक दिनों तक ताजे रहेंगे। फूलदान को अधिक ताप वाले स्थान पर न रखकर ऐसे स्थान पर रखें, जहां ताजी हवा आती हो।
प्रतिमा तिवारी