जयति भटाचार्य।
इन दिनों भारी भरकम फर्नीचर के स्थान पर सस्ते, टिकाऊ व हल्के फर्नीचर ज्यादा प्रचलित हो रहे हैं। सीधी सादी डिजाइन वाले ये केन फर्नीचर अत्यंत आकर्षक लगते हैं।अपने बैठक में कनट्रास्टिंग पेस्टल रंगों का इस्तेमाल करें। जिस रंग में केन का फर्नीचर रंगा हो, उसी रंग का वाल पेपर लगा लें। कनट्रास्ट पेस्टल रंग के परदे व उसी से मेल खाते हुए सोफे की गद्दियों के कवर भी बना लें। केन के गमले रखने के स्टैन्ड में आप अपना मनचाहा पौधा लगाकर कमरे को सजा सकती हैं। छाया में रखने वाले कई पेड़ जैसे रबर प्लान्ट, कोलियस क्रोटन या फर्न आपके कमरे को और भी सुंदर बना देंगे।जब कभी वर्षों बाद आपका दिल कमरे को नया रूप देने का करे, तब आप न केवल पर्दे, कुशन कवर, व वाल पेपर बदल सकते हैं, वरन् अपने फर्नीचर पर भी नए रंग का पेंट व वारनिश कर उन्हें नया और अनूठा रूप बड़ी आसानी से दे सकते हैं। यह है सस्ते, मजबूत, हल्के व सुंदर केन फर्नीचर का कमाल।