आपके नन्हे से बच्चे को सर्दी जुकाम हुआ नहीं कि आप परेशान हो उठती हैं। अधिक परेशान न होइए, लीजिए हम आपको एक सरल उपाए बता देतेे हैं। एक या दो लहसुन की कली को एक डोरे में पिरोेकर बच्चे के गले में माला की तरह डाल दीजिए। यदि यह अच्छा न लगे तो लहसुन की कली को सेेफ्टी पिन में पिरोकर बच्चे की फ्राॅक या बनियान के साथ लगा दीजिए। चार पांच दिन ऐसा कीजिए। इसकी खुशबू से बच्चे का सर्दी जुकाम जल्दी ही ठीक हो जाएगा और बच्चा आराम महसूस करेगा।

Your little one having a cold worries you. Don’t worry too much, let us tell you a simple solution. Take two garlic cloves and bind these in a thread and put it around the neck of the child like a garland. If it doesn’t like it, then thread the garlic clove in a safety pin and put it on the child’s frock or vest. Do this for four to five days. With its fragrance, the child’s cold will be cured soon and the child will feel comfortable.
Smt. Swarnalata Gulati / श्रीमती स्वर्णलता गुलाटी।
photo courtesy www.parents.com