Fibroid problem? Know the causes, symptoms, treatment from Dr. Bhanu Prakash. ‘फाइब्रॉइड’ की समस्या ? कारण, लक्षण, उपचार जानिए डा. भानू प्रकाश से

Share:

Dr Bhanu Prakash,MD(homoeo) / डा. भानू प्रकाश, एम. डी. ( Homeo)

बच्चेदानी में गाँठ, कई महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। इस दौरान गर्भाशय की आंतरिक परत की कोशिकाएं आवश्यकता से अधिक मोटी और बड़ी हो जाती हैं।

A lump in the uterus becomes a cause of trouble for many women. During this, the cells of the inner lining of the uterus become thicker and larger than necessary.

फाइब्रॉइड होने के कारण जो लक्षण प्रकट होते है वो इस बात पर निर्भर करते है की ये किस जगह स्थित है, इनका आकार कैसा है और इनकी संख्या कितनी है। यदि फाइब्रॉइड बहुत छोटे हों और कम हों तो किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होती और मेनोपॉज होने के बाद या अपने आप सिकुड़ कर मिट जाते है।

The symptoms that appear due to having fibroid depend on where they are located, their size and their number. If the fibroid are very small and little, then there is no problem and after menopause or by shrinking on their own, they disappear.

लेकिन यदि फाइब्रोइड बढ़ जाते है इस प्रकार की परेशानी पैदा हो सकती है। गर्भाशय आकार में नाशपाती जैसा होता है। बच्चेदानी, महिलाओं का वो ख़ास अंग है जहां जन्म से पहले बच्चे को रखती हैं। आप इसे दो भागों में बाँट सकते हैं। एक तो है गर्भाशय ग्रीवा का पहला भाग जो योनी में खुलता है, वहीँ दुसरा भाग जो गर्भाशय का उपरी हिस्सा है जिसे कॉर्पस कहते हैं महिलाओं के गर्भाशय में गाँठ का एक कारण कैंसर भी हो सकता है।

But if fibroids grow, this type of problem can arise. The uterus is pear-like in shape. The uterus is the special part of women where the child is kept before birth. You can divide it into two parts. One is the first part of the cervix which opens into the vulva, while the second part which is the upper part of the uterus which is called corpus, one of the reasons for the knot in the uterus of women can also be cancer.

आइए बच्चेदानी के गाँठ के कारणों और इसके संभावित उपचारों पर एक नजर डालें।

Let’s take a look at the causes of uterine knot and its possible treatments.

क्या है बच्चेदानी में गाँठ का कारण.:

What is the cause of knot in the uterus.:

हार्मोन
अंडाशय में निर्मित होने वाले दो हार्मोन इस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन के कारण हर महीने गर्भाशय में एक परत बनती है। जिसके कारण माहवारी होती है। ये हार्मोन ही इन परत के बनने के दौरान फाइब्रॉइड बनने की वजह भी बनते है।

Hormones
Every month, a lining is formed in the uterus due to two hormones produced in the ovaries, estrogen and progesterone. Due to which menstruation occurs. These hormones also become the reason for the formation of fibroids during the formation of these layers.
अनुवांशिकता पारिवारिक कारण
यदि दादी, नानी, माँ या बहन को फाइब्रॉइड की समस्या है तो आपको भी यह होने की पूरी संभावना होती है।

Heredity family causes
If your grandmother, grandmother, mother or sister has fibroids, you are more likely to have it too.
गर्भावस्था
गर्भावस्था के समय एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन्स का स्राव बढ़ जाता है। इसलिए ऐसे समय फाइब्रॉइड होने संभावना भी बढ़ जाती है।

Pregnancy
The secretion of estrogen and progesterone hormones increases during pregnancy. Therefore, the chances of getting fibroids also increase at such times.
मोटापा
वजन ज्यादा होने की वजह से भी गर्भाशय में फाइब्रॉइड बनने की संभावना बढ़ जाती है। इसका कारण गलत प्रकार का खान-पान, शारीरिक गतिविधि का अभाव तथा गलत प्रकार की दिनचर्या भी हो सकता है।

Obesity
Being overweight also increases the chances of fibroids forming in the uterus. The reason for this can be wrong type of diet, lack of physical activity and wrong type of routine.

गर्भाशय फाइब्रॉएड को खतम करने के लिये खाएं ये-कच्‍ची लहसुन में एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं जो कि ट्यूमर को बढ़ने से रोकते हैं।ब्रॉकली हरी रंग की, फाइबर से भरी और बिना कैलोरी की होती है। ब्रॉकली में एक तरह का इंजाइम होता है जो कि ट्यूमर के ग्रोथ को रोकने में मददगार होता हैlठंडे पानी की मछली साल्‍मन के अंदर ढेर सारा अच्‍छा फैट होता है जो कि शरीर से भारी मात्रा में इस्‍ट्रोजेन को निकलने से रोकता है। इस मछली में सूजन कम करने के भी गुण हैं।

गुग्‍गुल कफ, वात, कृमि और अर्श नाशक होता है। इसके अलावा इसमें सूजन और जलन को कम करने के गुण भी होते हैं। गर्भाशय से जुड़ें रोगों के लिए गुग्‍गुल का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। गर्भाशय में फाइब्रॉएड की समस्‍या होने पर आप गुग्गुल को सुबह-शाम गुड़ के साथ सेवन करना चाहिए। अगर रोग बहुत जटिल है तो 4 से 6 घंटे के अन्तर पर इसका सेवन करते रहना चाहिlपानी पीने से शरीर से फैट, टॉक्‍सिन और अत्‍यधिक हार्मोन बाहर निकल जाता है।सिट्रस फलों में विटामिन सी और एंटीऑक्‍सीडेंट होता है। यह शरीर को अंदर से साफ करता है और यूट्रस में फाइब्रॉयड को बनने से रोकता है।

बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं जो कि यूट्रस की लाइनिंग को ठीक करते हैं। फाइब्रॉयड ज्‍यादातर यूट्रस की लाइननिंग पर ही होते हैं।
सूजरमुखी बीज में काफी सारा अच्‍छा फैट और फाइबर होता है। यह फाइब्रॉयड को बनने से रोकते हैं तथा उसके साइज को भी कम करते हैं।

क्या हैं इसके लक्षण :

  • माहवारी के समय या बीच में ज्यादा रक्तस्राव जिसमें थक्के शामिल होते है।
  • नाभि के नीचे पेट में दर्द या पीठ के निचले हिस्से में दर्द।
  • पेशाब बार बार आना।
  • मासिक धर्म के समय दर्द की लहर चलना।
  • यौन सम्बन्ध बनाते समय दर्द होना।
  • मासिक धर्म का सामान्य से अधिक दिनों तक चलना।
  • नाभि के नीचे पेट में दबाव या भारीपन महसूस होना।
  • एनीमिया।
  • पैरों में दर्द.।
  • पेट की समस्याएं सूजन।
  • सम्भोग के समय दबाव महसूस होना।

What are its symptoms:

  • Heavy bleeding that includes clots during or between periods.
  • Abdominal pain below the navel or lower back pain.
  • Frequent urination.
  • Wave of pain during menstruation.
  • Pain while having sex.
  • Menstruation lasts longer than usual.
  • Feeling of pressure or heaviness in the abdomen below the navel.
  • Anemia.
  • Pain in legs..
  • Stomach problems bloating.
  • Feeling of pressure during intercourse.

यदि उपरोक्त लक्षण दिखाई दें तो महिला चिकित्सक से जाँच करानी चाहिए। जाँच करने के बाद यदि उन्हें गर्भाशय में गांठ यानि फाइब्रॉइड होने का शक हो डॉक्टर सोनोग्राफी कराने के लिए कह सकते है। सोनोग्राफी से गर्भाशय की सही स्थिति का पता चलता है। कहाँ, कितनी संख्या और कितने बड़े फायब्रॉयड है इसका भी पता चल जाता है। यह सोनोग्राफी दो तरह से होती है – पहली समान्य प्रकार से पेट के ऊपर से और दूसरी योनी के अंदर से जिसे ट्रांसवेजिनल अल्ट्रासॉउन्ड कहते है।

If the above symptoms are seen, then consult a doctor. After examination, if they suspect a lump in the uterus is fibroid, the doctor may ask for sonography. Sonography reveals the exact position of the uterus. Where, how many numbers and how big fibroids are, it is also known. This sonography is done in two ways – first from above the abdomen and second from inside the vagina which is called transvaginal ultrasound.

योनि के अंदर से सोनोग्राफी होने पर फाइब्रॉइड की स्थिति का ज्यादा स्पष्ट रूप से पता चलता है। बच्चेदानी में गांठ का इलाज -यदि गर्भाशय में मौजूद गांठ या रसौली प्रारंभिक अवस्था में हो या छोटी हों तो आयुर्वेदिक दवाओं से या होमिओपेथिक दवाओं से इन्हें ठीक करने की कोशिश की जा सकती है। ज्यादा बड़े फाइब्रॉइड होने पर और ब्लीडिंग अधिक होने पर सर्जरी जरुरी हो जाती है। सर्जरी के बाद महीने डेढ़ महीने कुछ परहेज रखने की जरुरत होती है। सर्जरी के बाद सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है: Thlaspi Bursa Pastoris – For Uterine Fibroids with Prolonged Menses, period बहुत जायदा आता है, माहवारी में दर्द और थक्का बनता है।Fraxinus Americana – Excellent Homeopathic medicine for uterine fibroids with bearing down sensation.Aur.Muir.Nat6x almost specific for uterine fibrosis

The location of fibroids is more clearly detected when sonography is done from inside the vagina. Treatment of lump in the uterus – If the lump or neoplasm present in the uterus is in the early stage or small, then Ayurvedic medicines or homeopathic medicines can be tried to cure them. Surgery may be necessary if the fibroids are very large and if the bleeding is heavy. After the surgery, there is a need to keep some abstinence for a month and a half. After surgery, you get relief from all kinds of problems: Thalaspi Bursa Pastoris – For Uterine Fibroids with Prolonged Menses, period is excessive, pain in menstruation and clot formation. Fraxinus Americana – Excellent Homeopathic medicine for uterine fibroids with bearing down sensation.Aur.Muir.Nat6x almost specific for uterine fibrosis.

Important details about fibrosis.

600,000 hysterectomies performed annually in the United States (~170,000 – ~300,000 due to uterine fibroids). Over 5 billion dollars spent annually on hysterectomies (medical expense of procedures only). Average time off from work to recover from a hysterectomy is 6 weeks (~144 million lost work hours). 60% of all women undergoing hysterectomy have their ovaries removed (castration). Over 5 billion dollars spent on hormone replacement therapy annually. 37% of all women undergo hysterectomy by age 60. Myomectomy is performed less than 40,000 times a year in the U.S. Over 25,000 uterine artery embolizations have been performed worldwide since 1996. For every 10,000 hysterectomies performed, 11 women die. (Approximately 660 women die each year in the United States from complications of hysterectomy).

Most American women will develop fibroids at some point in their lives. One study found that, by age 50, 70 percent of whites and 80 percent of African Americans had fibroids.

Cure fibroids by acupuncture

Spleen 6 is an acupuncture point on the lower leg that is commonly used to increase blood circulation to the uterus and to treat menstrual pain. This point is also useful as an acupressure point to treat yourself, and a point that I often use during a shiatsu session. Spleen 6 is located a hand’s width (without the thumb) above the medial malleolus, or the inside ankle bone.

Another common point for any issue affecting the uterus is called Zigong, or “palace of the child”. It is located on the lower abdomen, one thumb’s width above the pubic bone, and one hand’s width to either side of the midline. Zigong is used to promote circulation to the uterus, regulate uterine bleeding, and to prepare for conception. Just like Spleen 6, this point can be used in self-massage, and responds well to warming treatment, such as moxibustion or the application of oils that promote circulation, such as Dang Gui, or Angelica, essential oil. 

Dr B.Prakash MD, Senior homoeopath more than 15 years of experience in Chronic Diseases and Skin diseases, Clinic in MG Marg, Civil Lines, Prayagraj Uttar Pradesh.

डॉ बी.प्रकाश एमडी, वरिष्ठ होमियोपैथ क्रॉनिक डिजीज एंड स्किन डिजीज में 15 साल से अधिक का अनुभव, एमजी मार्ग, सिविल लाइंस, प्रयागराज उत्तर प्रदेश में क्लिनिक

Email: bhanu.prakash.srivastav@gmail.com Facebook:Drbhanu Homoeoclinic whatsapp:9889676883


Share:

Write a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *